Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 November 2024: बाथरूम में घुट-घुटकर रोएगी सवि, शो में हुआ ये नया बवाल...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, आशका कियान का सहारा लेकर रजत के पास जाने की कोशिश करेगी। कियान की तबीयत खराब होगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 November 2024: बाथरूम में घुट-घुटकर रोएगी सवि, शो में हुआ ये नया बवाल...
ऐसे में आशका कियान से कहेगी कि वो रजत को मनाए कि वो हमारे साथ पिकनिक पर चले और साथ में सई को भी लेकर आए।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 November 2024: बाथरूम में घुट-घुटकर रोएगी सवि, शो में हुआ ये नया बवाल...
रजत कियान के कहने पर पिकनिक के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन जब ये बात वो सवि से कहता है तो सवि का दिल बुरी तरह टूट जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 November 2024: बाथरूम में घुट-घुटकर रोएगी सवि, शो में हुआ ये नया बवाल...
उसका हाथ कट जाता है और वो रोते हुए बाथरूम में चली जाती है। सवि और रजत की बातें भाग्यश्री सुन लेगी।
वो सवि को ईशा के घर के सामने रोते हुए देखेगी और सवि का सहारा बनने के लिए उसके पास जाएगी। भाग्यश्री पहले अपनी शादी से जुड़ी चीजें सवि के सामने बयां करेगी और बताएगी कि कैसे उसकी सास उसकी मां बन गई थी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, भाग्यश्री सवि से कहेगी कि मैंने तुझे तेरी मां के दरवाजे पर रोते-बिलखते देखा। वो चीज मुझे बहुत बुरी लगी। लेकिन तू शायद भूल गई थी कि जिस घर से तू गई थी, वहां भी एक मां रहती है।
तूने हमारे परिवार को बहुत कुछ दिया है और मैं भी तुझे कुछ देना चाहती हूं। मैं तुझे मां का प्यार देना चाहती हूं। भाग्यश्री के लगातार पूछने पर सवि अपनी और रजत की बातें उससे बता देती है।
ऐसे में भाग्यश्री का पारा चढ़ जाता है और वो कहती है कि वो आशका कियान को ढाल बनाकर रजत को फंसा रही है। मैं देखती हूं कि कैसे जाती है ये पिकनिक पर, नहीं जाएगी।
अर्श सवि को सारी सच्चाई बता देगा। वो कहेगा कि तुम्हारी आई की दोषी कोई और नहीं आशका है और रजत उसे बचाने के लिए सारे सबूत मिटा रहा है।
सवि की जिंदगी में जगताप वापिस लौटेगा। खास बात तो यह है कि जगताप बतौर वकील सवि की जिंदगी में कदम रखेगा और सवि उसे तुरंत ही पहचान लेगी।
NEXT
Explore