आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रजत को अवॉर्ड मिलने के बाद अर्श चैन से नहीं बैठता है। वो रजत के कान भरकता है कि सवि की बदौलत उसे ये अवॉर्ड मिला है।
क्योंकि उसने अनुभव का सहारा लेकर ये अवॉर्ड दिलाया है। ऐसे में रजत का शक और गहरा हो जाएगा। रजत अपने गुस्से में हदें पार कर जाएगा।
वो सवि और अनुभव को साथ में देखकर भड़क जाएगा और सरेआम उससे पूछने लगेगा कि तुम्हारे और मेरे बीच में कौन है, ये तुम्हें पता तक नहीं लग पा रहा है।सवि उसकी बातें नहीं समझ पाएगी। रजत अपने गुस्से में हदें पार कर जाएगा।
सवि और अनुभव को साथ में देखकर भड़क जाएगा और सरेआम उससे पूछने लगेगा कि तुम्हारे और मेरे बीच में कौन है, ये तुम्हें पता तक नहीं लग पा रहा है। सवि उसकी बातें नहीं समझ पाएगी।
उसे बार-बार रजत का गलत व्यवहार याद आएगा। जब रजत खुद घर छोड़ने का फैसला कर लेगा। वो अमन को कंपनी और उसकी सारी जिम्मेदारियां सौंपेगा।
रजत अमन को अपने बच्चों के नाम पर किये गए निवेश की भी जानकारी देगा। रजत जाते-जाते अमन से कहेगा कि ये सवि को दे देना।
वो चीज कुछ और नहीं बल्कि तलाक के कागज होंगे। ये देखते ही अमन के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं अमन इस असमंजस में पड़ जाएगा कि सवि को ये सब पता है भी या नहीं।
अनुभव सारी सच्चाई रजत को बताएगा। वो बताएगा कि कैसे सवि ने उसे बताए बगैर ही लकी की परेशानी सुलझा दी। सच जानने के बाद रजत को अपने किये पर पछतावा होगा।
Explore