आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अपनी बेटी आध्या को डांस करता देख अनुपमा मंत्रमुग्ध हो जाती है। इस बीच आध्या प्रेम को याद कर डांस करती है।
राधा की तरह ही आध्या भी प्रेम के प्यार में दीवानी होती हुई नजर आएगी।
आध्या को डांस करता देख अनुपमा भी खुद को रोक नहीं पाई और वो भी नाचने लगती है। आध्या अनुपमा को परेशानी का कारण बताते हुए कहती है।
उसे अनुज की याद आ रही है लेकिन असल में उसे प्रेम की टेंशन होती है। शाह हाउस के सभी परिवार वाले क्रिसमस ट्री सजाते हैं।
बा सभी को पहले पूजा करने के लिए कहती है और फिर पार्टी की इजाजत देगी। माही समेत सभी घरवाले रेड साड़ी पहनते हैं।
शो में आप देखेंगे कि, घर पहुंचते ही प्रेम आध्या के करीब आकार उस पर प्यार बरसाता है।
आध्या बार-बार प्रेम से दूर जाने की कोशिश करती है लेकिन किसी कारण दोनों एक दूजे के पास आ ही जाते हैं।
अनुपमा को तीन चुनौती का सामना करने पड़ेगा जिसमें पहली उसे प्रेम के बारें में इंफॉर्मेशन निकालनी है।
दूसरी चुनौती है कि प्रेम और माही का रिश्ता तय करना है। तीसरी चुनौती यह है कि उसे आध्या को इतने दिनों से कौनसी बात परेशान कर रही है।
Explore