आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि रजत से पूछेगी कि वह कैसी साड़ी पहने। लेकिन रजत उसपर भड़क जाएगा और कहेगा कि तुम्हें क्या जरूरत है। तुम इतनी क्यों एक्साइटेड हो रही हो।
रजत की हरकत से सवि की आंखों में आंसू आ जाएंगे। अर्श अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले तापसी को फोन करेगा और कहेगा कि तुमने जो केस किया था।
उसे मीडिया के सामने लाने का वक्त आ गया है। लेकिन तापसी कहेगी कि मैं वो केस वापिस ले चुकी हूं और ऐसा कुछ नहीं करना चाहती।
शो में आप देखेंगे कि, अर्श सवाल करेगा कि तुमने ऐसा क्यों किया। इस पर तापसी कहेगी कि मुझे मालूम है कि तुम कैसे घटिया इंसान हो। तुमने ही उस जिगर की जमानत कराई थी और अब वो तुम्हारे साथ रह रहा है।
मुझे दोबारा फोन करने की कोई जरूरत नहीं है। अर्श को अपने प्लान पर पानी फिरता हुआ दिखेगा।
वो कहेगा कि एक बार फिर से रजत को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड मिल जाएगा और मैं केवल तालियां बजाते रह जाऊंगा। अर्श का ऐसा सोचना सही हो जाता है।
रजत को अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच देनी होती है। उसकी स्पीच सुनने के लिए सवि और बाकी परिवार खूब एक्साइटेड होते हैं।
लेकिन रजत सारा क्रेडिट आशका को देता है और कहता है कि अगर तुम मुझे छोड़कर न गई होती तो आज मैं यहां खड़ा नहीं होता। रजत के हाथ में अवॉर्ड देखकर अर्श उसके पास जाएगा और कहेगा कि तूने अपनी जीत का क्रेडिट आशका को क्यों दिया।
वो रजत को सवि के खिलाफ भड़काएगा और कहेगा कि तुझे अवॉर्ड दिलाने के लिए तेरी बीवी ने क्या क्या किया होगा। अफसोस कि तू प्यार में हार गया।
रजत की कड़वी बातें सुनकर सवि तो चली जाएगी। लेकिन अनुभव उसे सच्चाई से रूबरू कराएगा और बताएगा कि सवि ने उसकी मदद की है। ऐसे में रजत को पछतावा होगा और वो अपना सिर पकड़ेगा।
Explore