आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा फिर एक बार प्रेम से उसके माता-पिता के बारें में पूछती है लेकिन वो बात टाल देता है।
प्रेम बताता है कि उसके मां-बाप कौन है और कहाँ रहते हैं उसने जानने की कोशिश नहीं की। अनुपमा और प्रेम बात कर ही रहे होते हैं।
लेकिन तभी अंजान लड़की वहाँ पहुंच जाती है। अनुपमा बताती है कि मुझे पता है तुम आत्महत्या करने वाली थी लेकिन ऐसा मत करना।
वहीं दूसरी तरफ प्रेम और अंजान लड़की को अनुपमा एक साथ में देख लेती है।
तोषू किंजल पर उसके बॉस संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाता है।
हालांकि बीच में आकार अनुपमा तोषू की अक्कल ठिकाने लगाएगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, घर में क्रिसमस पार्टी होने वाली है ऐसे में पाखी और ईशानी माही को भड़काते हुए कहते हैं कि उसे पार्टी में अच्छा बनना होगा।
ताकि प्रेम की नजर उसपर रहे ना कि आध्या पर। प्रेम को अंजान लड़की के साथ देख अनुपमा सच बाहर लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
वहीं दूसरी तरफ कृष्ण की लीला में खोकर आध्या बेहद ही खूबसूरत डांस करेगी।
Explore