आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा अपने बाल काटकर नया लुक अपना लेती है। साथ ही सभी के आगे साफ कर देती है कि ये मेरा का 2.o वर्जन है
पुरानी अभिरा वापिस नहीं आएगी उसे भूल जाइए।' ऐसे में अरमान अभिरा को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करता है और एक नई शुरुआत करने की बात कहता है।
इस बीच मनीष और अभीर के बीच फैंस को लेकर लड़ाई करता है। इन दिनों अभीर बार-बार चारु को इंप्रेस करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है ताकि वो केस ना लड़ सके।
शो में आप आगे देखेंगे कि, सुरेखा और अरमान फुटबॉल मैच का प्लान बनाते हैं लेकिन अभिरा खेलने से मना कर देती है।
इस सब हंगामे के बीच गोएनका और पोद्दार के बीच दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
दोनों ही परिवार एक दूजे को फुटबॉल मैच में हारने की धमकी देते हैं। एक अंजान लड़की अरमान को डेट पर ले जाने के लिए प्रपोज करती है जिसे देख जलन के कारण अभिरा के तन-बदन में आग लग जाती है।
अगले दिन बीच मैच के दौरान अभिरा को फोन आता है और वो जयपुर से चली जाती है। वहीं दूसरी तरफ फुटबॉल मैच के दौरान अरमान अभिरा को अपने पास लाने की कोशिश करता है।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि पोद्दार परिवार को हराकर गोएनका फुटबॉल मैच जीत जाता है। बहुत ही प्यार से अभिरा अरमान का नाम पुकारती है।
बता दें सीरियल टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है जो मेकर्स को काफी फायदा पहुंचा रहा है।