टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, भाग्यश्री चाहती है कि उसका बेटा रजत, सवि के साथ अपना हर रिश्ता खत्म कर लें.
कियान की मौत के बाद आशिका की जो हालत हो गई है, वह देखकर भाग्यश्री का दिल पिघल गया है. आशिका के बारे में भाग्यश्री का मन बदल गया है.
अब भाग्यश्री चाहती है कि रजत, आशिका से शादी कर लें. वह अपने बेटे को इमोशनली ब्लैकमेल करती है.
कियान की आखिरी इच्छा थी कि उसके माता-पिता एक हो जाए.
शो में आप आगे देखेंगे कि, रजत जब अपनी मां को मना करने की कोशिश करता है, तो भाग्यश्री उससे कहती है कि क्या वह अपनी मां की भी जान लेना चाहता है.
रजत उसे कुछ नहीं कह पाता. दूसरी तरफ सवि, कियान की मौत के पीछे किसका हाथ है, ये जानने की कोशिश करती है.
वह एक मिशन बना लेती है कि हर हाल में कियान के खूनी का पता लगा कर रहेगी.
सवि हर कीमत पर अपनी बेगुनाही रजत और उसके परिवार के सामने लाना चाहती है.
सवि, कियान से जुड़ी हर जानकारी जमा करने लग जाती है. उसे आशिका पर शक होता है और उसे लगता है कि कही आशिका का तो इसमें हाथ नहीं.
Explore