टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, प्रेम का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिलेगा। प्रेम गुस्से में सारे राज खोलकर रख देगा।
शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम पूरे शाह परिवार के सामने अपने और कोठारी परिवार के रिश्ते की सच्चाई खोलकर रख देगा।
प्रेम सबको बता देगा कि वो अपने पिता पराग कोठारी से नफरत करता है। जिसे सुन सब हैरान हो जाएंगे।
लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब प्रेम ये बताएगा कि ख्याति उसकी असली मां नहीं है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा के घर में कोठारी परिवार के आने से ड्रामा चल रहा है।
अब राही की बातें सुनकर प्रेम गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएगा और राही को खरी-खोटी सुना देगा। व
हीं माही प्रेम और राही के बीच इस दरार का भरपूर फायदा उठाने वाली है।
राही और प्रेम के बीच दूरियां बढ़ने से माही नई-नई चालें चलेगी और प्रेम को अपनी ओर खींचने की कोशिश आजमाएगी।
Explore