सीरियल में, कियान दुकानदार का टैबलेट तोड़ देता है और उसके मुंह पर क्रेडिट कार्ड फेंक मारता है।
ऐसे में सवि कियान को तमीज का पाठ पढ़ाएगी। ठकराल हाउस के बाहर रजत उस गाड़ी को देख लेगा जिससे ईशा का एक्सीडेंट हुआ था।
ऐसे में लगातार सवाल-जवाब सुन आशका के मुंह से एक्सीडेंट का सच बाहर आ जाएगा।
आशका रजत को बताएगी की ईशा का एक्सीडेंट जिगर ने नहीं उसने किया था। ऐसे में जेल ना जाना पड़े आशका रजत को कियान की दुहाई देगी।
वहीं दूसरी तरफ हरिणी मिलिंद को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, कियान आशका को जेल ना भेजने के लिए रजत के आगे गिड़गिड़ाएगा।
यह देख रजत बेटे के मोह में अंधा होकर सवि को धोखा देगा। रजत सवि से झूठ बोलत है कि वो ऑफिस में है।
हालांकि सवि उसे अकेले कार में देख लेती है जिससे उसका दिल फिर चकनाचूर हो जाएगा।
सवि आशका को रजत की बाहों में लिपटे होटल के बाहर देखती है।
अब आगे कहानी में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं पढ़ते रहिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Explore