Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 December 2024: सवि को दूसरे मर्द संग देख रजत का फूटा तगड़ा गुस्सा, शो में आया नया ट्विस्ट...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रजत सवि के लिए एक प्यारी सी स्कूटी लेकर आता है, जिसे देख सवि का प्यार रजत के लिए उमर जाता है और वह उसे खुशी के मारे गले लगा लेती है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 December 2024: सवि को दूसरे मर्द संग देख रजत का फूटा तगड़ा गुस्सा, शो में आया नया ट्विस्ट...
इसके बाद वह स्कूटी की सवारी पर निकलेगी. इस दौरान सवि के मन में रजत का ख्याल आएगा. वो अनुभव की कही बातें सोचेगी कि भगवान ने तुम्हें और रजत को दूसरा चांस दिया है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 December 2024: सवि को दूसरे मर्द संग देख रजत का फूटा तगड़ा गुस्सा, शो में आया नया ट्विस्ट...
इसपर सवि कहती है कि क्या सच में हमें दूसरा मौका मिला है. क्या हमें दोबारा प्यार हो सकता है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 December 2024: सवि को दूसरे मर्द संग देख रजत का फूटा तगड़ा गुस्सा, शो में आया नया ट्विस्ट...
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके बाद जब सवि-रजत से दूसरे चांस और प्यार के बारे में बात करेगी तो रजत कुछ ऐसा कह देगा कि सवि का चेहरा उतर जाएगा.
इसके बाद रजत की ईशा के घर पर अनुभव से मुलाकात होगी. यहां अनुभव के लिए रिश्ता आएगा. लेकिन सवि इस रिश्ते से मना कर देगी.
सवि के बाद अनुभव भी शादी के लिए मना कर देता है. वहीं इस दौरान अनुभव और रजत के बीच तकरार देखने को मिलेगी.
इस मुलाकात के दौरान अनुभव -रजत को देखते ही बोलेगा कि आपने जो डांसर भेजी थी, उसके मूव्स अच्छे थे, लेकिन वो मुझे इंप्रेस नहीं कर पाई.
फिर रजत हसंते हुए कहेगा जिसने भेजा था उसके साथ तो आपने डील कर ली मिस्टर देशमुख. जब अनुभव घर के लिए निकलता है और सवि उसे छोड़ने के लिए बाहर तक जाती है.
दोनों घर के बाहर शादी के बारे में बात करते हैं. और इस दौरान रजत छिपकर दोनों की बातें सुनेगा.
वो सुनेगा कि भवी सवि से फ्लर्ट करता है और शादी के बारे में पूछता है. ये सुनकर रजत सवि और अनुभव के रिश्ते पर शक करेगा.
Explore