आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही, प्रेम और माही के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है.
प्रेम राही के साथ शादी करना चाहता है. वहीं माही एक गलतफहमी की शिकार हो जाती है.
अनुपमा को राही की जगह माही की लव स्टोरी के बारे में पता है.
अनुपमा की एक गलती की वजह से राही और प्रेम की लव स्टोरी अधूरी रह जाएगी.
हालांकि जल्द ही प्रेम को समझ आएगा कि वो राही के बिना नहीं रह सकता. प्रेम का एक फैसला अनुपमा के रिश्तों में टकराव की वजह बन जाएगा.
शो में आप आगे देखेंगे कि, शिवम खजुरिया के इस बयान ने अनुपमा के फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
लोगों को लग रहा है कि प्रेम राही से शादी करने के लिए माही को धोखा देगा.
अगर ऐसा होता है तो अनुपमा की दोनों बेटियां एक दूसरे की जान की दुश्मन बन जाएंगी.
माही और राही के बीच सौतनों वाली लड़ाई भी शुरू होने के आसार बन जाएंगे. ऐसे में अनुपमा की कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी.
Explore