आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि अपनी बेटी सई को अपने बेस्ट फ्रेंड अनुभव के बारे में बताएगी। वो कहेगी कि हम बचपन में साथ में रामटेक घूमते थे और साथ में वड़ा पाव भी खाते थे।
सवि की ये बातें सुनकर रजत भड़क जाएगा और कहेगा कि ये कैसा बेस्ट फ्रेंड है जो अपनी शादीशुदा दोस्त को तोहफे भेज रहा है।
अनुभव के घर एक लड़की जाएगी और उससे कहेगी कि रजत ठक्कर की ओर से आपके लिए तोहफा है। बाद में वो उसे अपने डांस से रिझाने की कोशिश करेगी,
लेकिन अनुभव को ये चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आएंगी। ऐसे में अनुभव रजत को गलत समझेगा और उसे लूजर भी कहेगा।
अर्श अपनी हरकतों में कामयाब हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर अनुभव, अर्श के साथ बिजनेस डील करेगा और उसे अपने घर आने का भी न्योता देगा।
वहीं दूसरी ओर रजत को जैसे ही पता चलेगा कि उसके नाम से किसी ने बेली डांसर अनुभव के पास भेजी थी तो वो समझ जाएगा कि वो कोई और नहीं अर्श है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, सवि रजत से पार्टी में चलने के लिए कहेगी, लेकिन वो जाने से मना कर देगा और कहेगा कि मुझे बहुत काम है। ऐसे में सवि अकेले ही अनुभव की पार्टी में जाएगी,
जहां उसे देखकर अनुभव के होश उड़ जाएंगे। सवि जैसे ही घर में कदम रखेगी, अनुभव उसे रोक देगा और कहेगा कि तू सीधे पैर से घर में कदम रखना।
अनुभव के घर में सवि अर्श को किसी और के साथ फ्लर्ट करते देख लेगा। बाद में अर्श अनुभव से कहेगा कि मैं सिंगल हूं और बाद में भी सिंगल रहने वाला हूं।
शादी की बात केवल खबर ही है और उस लड़की से शादी कौन करेगा, जिसके साथ मैं 6 साल तक लिव-इन में रहा हूं। अर्श की ये बातें सवि सुन लेगी।
अनुभव सवि से कहेगा कि जिंदगी हर किसी को दूसरा मौका नहीं देती है। अनुभव सवि से पूछेगा कि क्या तू रजत से प्यार करती है या नहीं? इसपर सवि कोई जवाब नहीं दे पाएगी। वहीं रजत ये देखकर हैरान होगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुभव अपने उसूलों का पक्का है। आशका के बारे में अर्श के मुंह से भद्दी बातें सुनकर वो उसके साथ डील साइन नहीं करेगा। ये कॉन्ट्रैक्ट फिर से रजत को मिल जाएगा।
NEXT
Explore