आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, प्रेम अपने दिल की बात राही के सामने रखता है। वहीं माही भी अनुपमा को प्रेम के लिए अपने प्यार का इजहार करती है।
लेकिन राही प्रेम के प्रपोजल का जवाब नहीं देगी। वहीं एक तरफ प्रेम अंगूठी लेकर झुककर राही को प्रपोज करने वाला होता है।
लेकिन उसके सामने माही खड़ी होती है। ये देख अनुपमा को लगेगा कि प्रेम माही को प्रपोज कर रहा है।
प्रेम को अनुपमा उसकी सैलेरी देती है लेकिन वो मना कर देता है। वह झूठ कहेगा कि वह अनाथ है और उसका दुनिया में कोई नहीं है।
दूसरी तरफ ईशानी, अनुपमा से फैशन शो के लिए पैसे मांगती है, लेकिन वो उसे पैसे देने से मना कर देती है।
जिसके बाद पाखी, अनुपमा के खिलाफ उसके कान भरती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा प्रेम को लेकर कहीं जाती है। माही को लगेगा कि अनुपमा उसके मन की बात बताने प्रेम को ले गई हैं।
तभी पाखी माही के कान भरेगी कि कहीं अनुपमा माही की जगह प्रेम के साथ राही का टांका न भिड़ा दे। उधर प्रेम के प्रपोजल से राही कंन्फ्यूज हो जाती है।
और उसे ठुकरा देती है। ये सुन प्रेम अपनी गाड़ी से कहीं चला जाता है। एक सुनसान रास्ते पर प्रेम को कुछ गुंडे घेर लेंगे और उससे हाथापाई करेंगे।
NEXT
Explore