ईशान अपने कमरे में पहुंचकर वॉरड्रोब खोलेगा। वहां सवि का पहना लहंगा दिखेगा तो परेशान होगा। उसे कमरे में हर जगह सवि दिखाई देगी। वह गुस्से में सोचेगा कि बेकार में यहां सवि का सामान रखवाया है। कमरा उसका और रीवा का है तो चीजें भी उसकी और रीवा की होनी चाहिए। ईशान को सवि का रखा हुआ गिफ्ट दिखेगा। वह खोलेगा।