Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 May 2024: रूही को शादी के तोहफे में अरमान ने दिया बड़ा झटका, शो में भौकाल मचाएगा ये नया ट्विस्ट...
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना एक नया ट्विस्ट आता रहता है। इस शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी धमाल मचा रहा है।
सीरियल में दोनों अरमान और अभिरा के रोल में परफेक्ट लग रहे हैं, तो वहीं गर्विता साधवानी की एंट्री ने सीरियल में मसाला लगाने का काम किया है। सीरियल में इन दिनों अभिार और अरमान के तलाक का ट्रैक चल रहा है।
अरमान और अभिरा ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है, जिसके बाद रूही अरमान संग शादी का नया प्लान बनाएगी। शो में अरमान और रूही की शादी का धमाकेदार ट्विस्ट आएगा, जिसकी एक फोटो भी सामने आ गई है।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट प्रोमो में देखने के लिए मिला था कि रूही विद्या को अपने और अरमान के रिश्ते का सच बता देती है, जिसके बाद विद्या दोनों की शादी करवाने का फैसला लेती है।
वह अपनी सास कावेरी पोद्दार को भी इस शादी के लिए मना लेती है। अब कहानी में जल्द ही अरमान और रूही की शादी का ट्रैक आएगा, जिसका हिंट सेट से लीक हुई एक फोटो और वीडियो से मिल गया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरमान और रूही दूल्हा-दुल्हन के अवतार में एक दूसरे के गले लगे हुए हैं।
रूही इस मौके पर काफी खुश नजर आती है, तो वहीं पीछे खड़ा मनीष गोयनका दोनों को घूर-घूरकर देख रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और अब फैंस को इस ट्विस्ट के बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और अरमान की शादी वाले ट्विस्ट में मेकर्स नया खेल खेलते दिख सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि शो में अरमान और रूही की शादी नहीं होगी। शादी का सीन रूही का महज एक सपना निकल सकता है।
शो में रूही बार बार अरमान से शादी के बारे में सोचती है और इसी वजह से रूही एक सपना देखेगी, जिसमें वह अरमान से शादी कर रही है और घर के सभी लोग दोनों की शादी से हैरान है। ये शादी बड़े पापा के खिलाफ जाकर होती है।