वह अपनी सास कावेरी पोद्दार को भी इस शादी के लिए मना लेती है। अब कहानी में जल्द ही अरमान और रूही की शादी का ट्रैक आएगा, जिसका हिंट सेट से लीक हुई एक फोटो और वीडियो से मिल गया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरमान और रूही दूल्हा-दुल्हन के अवतार में एक दूसरे के गले लगे हुए हैं।