सीरियल में, अदिति का फोन देख मोहित बहाना बनाएगा कि जरूरी कॉल है। अदिति अपने पिता से कहेगी कि मुझे बुरा सपना आया था कि आपके सीने में दर्द उठा है।
इसपर मोहित का दिल टूट जाएगा और वो सोचेगा कि मेरी बेटी को मेरी कितनी फिक्र है। मोहित के फोन काटते ही मुख्ता और तेजस्विनी पूछेंगे कि कौन था। इसपर मोहित अदिति को जूही बता देगा और कहेगा कि उसे मेरी फिक्र हो रही थी।
बाद में मोहित को पछतावा होगा कि उसे अपनी बेटी को भाई की बेटी बताना पड़ रहा है। मोहित और मुख्ता अगले दिन ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे ही होंगे कि वहां पर नील आ जाएगा। नील मोहित को सर कहेगा।
जिसपर मोहित बोलेगा कि तुम हमें काका और काकू बोलना, ये सर और आंटी बहुत भेदभाव सा लगता है। नील के तौर-तरीके से इंप्रेस होकर मोहित उसे नोट देगा, जिसे लेने से नील कतराएगा। लेकिन मोहित बताएगा कि ये उसकी नौकरी की पहली नोट है और ये नोट उसके लिए बेहद खास है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, मोहित की बातें सुनकर नील उस नोट को अपने पास रख लेगा। तेजस्विनी ऋतुराज को बार-बार फोन करके उससे बात करने की कोशिश करेगी।
लेकिन ऋतुराज अपनी प्रैक्टिस में लगा होगा। प्रैक्टिस के बीच उसकी फोन पर नजर पड़ेगी और जैसे ही तेजस्विनी उसे अपने बाबा के बारे में बताने की कोशिश करेगी, ऋतुराज ये कहकर फोन काट देगा कि वो बिजी है।
नील नागपुर के लिए निकलने से पहले तेजस्विनी से मिलने जाएगा। लेकिन तेजस्विनी जैसे ही पीछे मुड़ेगी, नील से टकरा जाएगी और गिरने वाली होगी। लेकिन नील उसे बचा लेगा।
नील तेजस्विनी से माफी मांगेगा, लेकिन वो कहेगी कि माफी मुझे मांगनी चाहिए। तुमने हर बार मेरी मदद की और मैंने तुमसे बदतमीजी से बात की।
तेजस्विनी नील की अच्छाई देखखर हैरान होगी और कहेगी कि कितना टैलेंटेड इंसान है, फिर भी कितना सुलझा हुआ है। एक तरफ ऋतुराज है, जो मुझसे कहता तो है कि प्यार करता है, लेकिन मेरी बात भी नहीं सुनी।
Explore