टीवी सीरियल में, अनुपमा ने मेहमानों के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी उठा तो ली है, लेकिन यह सब आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी आपस में मशवरा करेंगे कि उनके मेहमानों की नाक ना कट जाए।
इसलिए जरूरत पड़ी तो वो किसी 5 स्टार होटल से खाने का बंदोबस्त कर देंगे, लेकिन खाना बनाने का काम ऐसे अनुपमा को ही करने देंगे। बात जब सगाई की आएगी तो पूरा कोठारी परिवार मिलकर प्रेम के लिए अंगूठी पसंद करने लगेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि अनुपमा के परिवार की तो सोने का छल्ला खरीदने तक की हैसियत नहीं है, ऐसे में वो क्या ही सगाई की अंगूठी खरीद पाएंगे।
पराग खुद ही अपने बेटे के लिए अंगूठी बनवाने का सोचने लगेगा और सबसे सुंदर और कीमती अंगूठी बनवाने की बात कहेगा। लेकिन प्रेम आकर उसका फैसला पलट देगा और ख्याति की पसंद की हुई एक सादा सी अंगूठी को फाइनल कर देगा।
शो में आगे, मोटी बा इसी अंगूठी में एक बेशकीमती हीरा लगवाकर अंगूठी फाइनल कर देगी। उधर अनुपमा की आर्थिक मदद करने के लिए बा, बापूजी, ईशानी, अंश और परी सभी आगे आएंगे और छोटे-मोटे तरीके से उसकी मदद करेंगे।
लेकिन माही चुपचाप रहेगी। वो कुछ नहीं कहेगी और फिर बाद में उस वक्त परी के होश उड़ जाएंगे जब परी को माही का लिखा एक लेटर मिलेगा जिस पर उसने प्रेम का नाम लिखा होगा।
परी इस कागज को फाड़कर माही के मुंह पर मार देगी और कहेगी कि खबरदार अगर प्रेम और राही की शादी में कोई बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश करेगी।
उधर जब अनुपमा को पता चलेगा कि वसुंधरा कोठारी शादी के बाद राही का नाम बदलने वाली है, तो वह इस बात की खुलकर खिलाफत कर देगी। लेकिन वसुंधरा कोठारी अपनी बात पर कायम रहेगी कि शादी के बाद क्योंकि उसका और ख्याति का नाम बदला गया था।
इसलिए इस परंपरा को बदला नहीं जाएगा और राही को भी अपना नाम बदलना होगा। अब सवाल यह है कि क्या राही और अनुपमा इस बात पर राजी होंगे या फिर फिर एक बार सीरियल में राही का नाम बदला जाएगा।