'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज और तेजस्विनी का रिश्ता याद कर वो फूट-फूटकर रोएगा। वो तेजस्विनी और ऋतुराज के पलों को याद कर कहेगा कि मैं कितना बेवकूफ था, चीजें मेरे सामने थीं इसके बाद भी मुझे एहसास नहीं हुआ।​
तेजस्विनी और नील के रोमांटिक पल ऋतुराज को बार-बार याद आएंगे। वो अपने हाथ में मौजूद शराब की बोतल को जमीन पर पटकते हुए कहेगा कि तुमने नील के लिए मुझे रिजेक्ट किया, ये तुमने बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया।​
​नील तेजस्विनी और ऋतुराज के रिलेशनशिप का सच सामने आने के बाद उससे दूरियां बढ़ाना शुरू कर देगा। यहां तक कि नाश्ते के टेबल पर भी नील, तेजस्विनी के साथ नहीं बैठेगा। वो काम का बहाना बनाकर घर से निकल जाएगा।​
​चव्हाण परिवार में तेजस्विनी के ससुराल जाने की तैयारियां होंगी, लेकिन सतीश ड्रामा करना शुरू कर देगा। वो कहेगा कि जिस घर में मेरी बेटी का रिश्ता तय होने वाला था।​
वहां अब तेजस्विनी की शादी हो गई है। अगर वहां आप लोग गए तो मैं मेरे बच्चों को लेकर चला जाऊंगा। इन सब में लक्ष्मी मुक्ता का साथ देगी, जिससे सतीश का पारा और चढ़ जाएगा।​
​जूही इसी बीच आकर कहेगी कि कोई वहां जाए या न जाए, मैं वहां जरूर जाऊंगी। जूही की बात पर सतीश उसे मारने के लिए दौड़ेगा, जिसपर जूही कहेगी कि आप क्या करेंगे, घर से निकालेंगे। निकाल दीजिए, एक बार बाहर कदम रखने के बाद मुझे अब दुनिया से डर नहीं लगता है।​
​तेजस्विनी जैसे ही अपने और नील के रिसेप्शन में कदम रखेगी, वहां आए मेहमान उसे बदली हुई दुल्हन कहना शुरू कर देंगे। मेहमानों में मौजूद औरतें तेजस्विनी से पूछेंगी कि तुम्हारी शादी अचानक से नील से हो गई, तुम्हें कैसा लग रहा है। इस बात पर तेजस्विनी को धक्का लगेगा।​
तेजस्विनी के प्रति लीना का बढ़ता गुस्सा देख विनोद उससे पूछेगा कि आखिर उसके मन में तेजस्विनी के लिए इतनी नफरत क्यों है।
वो मन ही मन सोचेगी कि जैसे ही मैं उस लड़की को देखती हूं, मुझे मोहित का चेहरा याद आ जाता है, उसका अपमान याद आ जाता है। मैं इस लड़की को कभी भी बहू के रूप में नहीं स्वीकार कर सकती हूं।​
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें