आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि घर जाकर अर्श को धमकी देगी और कहेगी कि जिस तरह एनजीओ की औरतें लेकर आशका रजत के पास पहुंच गई थी, उस तरह से तुम्हारे पास भी आ सकती है।
तुम्हें हमेशा बिजनेस की फिक्र होती है, उसमें तो तुम मेरे पति से जीतने से रहे। सवि की बातों से डरकर अर्श सुबह-सुबह ही कियान के साथ रजत के घर पहुंच जाएगा। वो आशका को वापिस अपने साथ चलने के लिए कहेगा।
लेकिन जब आशका बीती रात का जिक्र करेगी तो वो कहेगा कि किस कपल के बीच लड़ाई नहीं होती है। अर्श आशका को मनाने के लिए उसे हीरे की अंगूठे के साथ प्रपोज करता है।
वो कहता है कि तुम्हें यही चाहिए थी ना। यहां तक कि अर्श आशका से शादी की भी बात करता है। वो रजत के सामने आशका को अंगूठी पहनाता है और कियान को अपने पास बुलाकर हैप्पी फैमिली का नाटक भी करता है।
सवि पहले तो रजत से माफी मांगती है और कहती है कि एक औरत होने के नाते और सई की मां होने के नाते मैं आशका को अकेले नहीं छोड़ पाई। लेकिन इस बीच रजत सवि का मजाक उड़ाता है,
जिस पर सवि कहती है कि जिन एनजीओ वाली औरतों की धमकी अर्श को दी थी, वो यहां भी आ सकती हैं। हाथ में चोट लगी होने के कारण सवि साड़ी नहीं पहन पाती है। घर में कोई और उसकी मदद के लिए मौजूद भी नहीं होता है।
सो में आप आगे देखेंगे कि, रजत वहां आ जाता है और उसे साड़ी पहनाने में मदद करता है। यहां तक कि उसके मेकअप में भी मदद करता है। रजत खुली आंखों से सवि को किस करने के सपने देखता है।
अमन और मृणमय शादी के लिए कोर्ट जाएंगे, लेकिन वहां लिस्ट में उनका नाम नहीं होगा। इस पर अमन को पता चलेगा कि उसकी बहन ने उसकी और मृणमय की शादी में आपत्ति जाहिर की है और कोर्ट में भी ऑब्जेक्शन डाला है।
कोर्ट स्टाफ जैसे ही अमन की बहन का नाम बताने की कोशिश करेगा, अमन उसे रोक देगा। अमन गुस्से में बाहर चला जाएगा। वहां सवि उसके पीछे-पीछे जाएगी और अमन से उसकी बहन के बारे में सवाल करेगी।
तभी वहां पर आशका आ जाएगी और कहेगी कि तुमने पुकारा और हम चले आए। अमन की बहन का नाम है आशका, आशका सोलंकी। इस बात से सवि हैरान रह जाएगी।