किरण सवि के सामने एक शर्त रखता है कि मैं तुम्हें इस घर से कभी बाहर नहीं निकालूंगा, लेकिन इसके लिए तुम्हें मेरा साथ देना होगा, मुझे खुश रखना होगा। बात रही तेरी ताई की तो मैं उसे समझा दूंगा। मैं उसे तभी खुश रखूंगा तब तू मुझे खुश रखेगी। ये सुनते ही सवि किरण पर चिल्लाने लगती है। वह कहती है अब पूरी दुनिया के सामने तुम्हारी असलियत आएगी।