गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा पूरे भोसले परिवार के सामने सवि को लेकर बात करती है। वह ईशान को सुनाते हुए कहती है कि मेरी सोच मेरे विचार मुझे मेरी सवि में दिखते हैं।
रिश्तों की जब भी बात आई है मैंने हमेशा ही सही रिश्तों को चुना है। आज मैं तुमसे कह रही हूं तुम जब भी किसी लड़की की सही या उसका अपमान करने का सोचेगा तो याद रखना तू उस लड़की या सवि का नहीं अपनी मां का अपमान करेगा।
ये सुनते ही ईशान के चेहरे का रंग देखने वाला था। ये कहने के बाद ईशा, शान्तनु के साथ वहां से चली जाती हैं।
आज सवि ने भी ठान लिया था कि वह किरण की सारी नीच हरकतों को पूरी दुनिया के सामने लाकर रहेगी। इसके लिए सवि ने कमरे में वीडियो कैमरा ऑन करके छुपा दिया, जिसमें किरण की सारी बातें और हरकतें रिकॉर्ड हो जाती हैं।
वह सवि से कहता है कि देख सवि मैं तुमको बहुत ज्यादा प्यार करता हूं अच्छी लगती है तू मेरे को। अगर तू मेरी बात मान जाती तो अब देख लिया नतीजा। तुझे पाने के लिए मुझे छोटा सा झूठ बोलना पड़ा कि सवि ने मेरी इज्जत पर हाथ डाला।
वह सवि से कहता है कि देख सवि मैं तुमको बहुत ज्यादा प्यार करता हूं अच्छी लगती है तू मेरे को। अगर तू मेरी बात मान जाती तो अब देख लिया नतीजा। तुझे पाने के लिए मुझे छोटा सा झूठ बोलना पड़ा कि सवि ने मेरी इज्जत पर हाथ डाला।
देख लिया ना अपने बेवकूफ कॉलेज वालों को उन्होंने मेरी झूठी बातों पर भी विश्वास कर लिया। अब देख लिया मेरे से पंगा लेने का नतीजा कॉलेज के साथ-साथ तुझे ये शहर भी छोड़ कर जाना पड़ रहा है। मैंने उनसे कुछ नहीं मांगा लेकिन मुझे लग रहा है कि तेरे कॉलेज वालों को जल्दी पड़ी है तुम्हें निकालने की।
किरण सवि के सामने एक शर्त रखता है कि मैं तुम्हें इस घर से कभी बाहर नहीं निकालूंगा, लेकिन इसके लिए तुम्हें मेरा साथ देना होगा, मुझे खुश रखना होगा। बात रही तेरी ताई की तो मैं उसे समझा दूंगा। मैं उसे तभी खुश रखूंगा तब तू मुझे खुश रखेगी। ये सुनते ही सवि किरण पर चिल्लाने लगती है। वह कहती है अब पूरी दुनिया के सामने तुम्हारी असलियत आएगी।
ये कहते हुए वह उसी के सामने ही अपना छुपा हुआ मोबाइल निकालकर लाती है। फिर कहती है कि अब पूरी दुनिया को तुम्हारी असलियत पता चलेगी। ये देखकर किरण गुस्से से पागल हो जाता है। वो सवि के हाथ से फोन छीनने की कोशिश करता है, लेकिन तभी सवि खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है।
सवि ये सारी बातें शान्तनु को पहले ही बता देती है। इसके बाद वह कॉलेज में पूरी कमेटी को मीटिंग रूम में आने को कहते हैं। इसके बाद सब पूछते हैं कि क्या हुआ अचानक ही तुमने मीटिंग बुला लिया। इस पर शान्तनु कहता है कि मुझे आप सभी लोगों से जरूरी बात करनी है, लेकिन इससे पहले मैं किसी को अंदर बुलाना चाहता हूं।
ये कहते ही शान्तनु सवि को अंदर आने के लिए कहता है। सवि को मीटिंग रूम में देखकर सभी हैरान होते हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि आप सभी ने मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाया था। मुझे झूठा मक्कार, कैरेक्टरलेस कहा गया।
मुझसे कहा गया कि मेरा इस कॉलेज में होना इस कॉलेज के लिए शर्म की बात की है। इन सबके जवाब में मैं आप लोगों को कुछ दिखाना चाहती हूं अगर आप इजाजत दें। इसके बाद सवि टीवी से अपना मोबाइल कनेक्ट कर वही वीडियो चला देती है।