जहां इस वक्त सभी दीवाली के जश्न में डूबे हुए हैं. वही इंडस्ट्री में पार्टी और सेलिब्रेशन का दौर लगातार जारी है.
अब हाल ही में बॉलीवुड की डांसर और बोल्ड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी इस दिवाली पार्टी में शामिल हुईं.
बॉलीवुड की इस दीवाली पार्टी में नोरा फतेही ने रेड कलर की ऑफ-शोल्डर पहने नजर आई.
नोरा के इस कातिलाना अंदाज को देखकर फैंस का दिल उनके लुक पर फिदा हो गया.
इस शानदार गाउन के कमर पर लगा एक बड़ा सफेद रंग की बो नोरा के लुक में एक आकर्षक लग रहा है.
इस गाउन के साथ नोरा ने ब्लैक है हिल्स पहनी है, जो उनके आउटफिट को बैलेंस कर रही है.
वही नोरा ने स्मोकी आईज, पिंक लिप्स और खुले वेवी लंबे स्टाइल बालों ने उनके चेहरे को ग्लोइंग कर रहे है.
कैमरे के सामने नोरा ने बेहद कातिलाना अंदाज में पोज देते भी नजर आई है.
नोरा के इस गाउन का स्ट्रक्चर्ड डिजाइन ने उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रहे है.
बताते चले कि, नोरा का यहां किलर लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल के साथ बवाल भी मचा रहा है.