टीवी सीरियल "अनुपमा" में आज 19 अक्टूबर 2025 को दिखाया जाएगा कि, अनुपमा जैसे ही दीवार तोड़ना शुरू करेगी वैसे ही बारिश शुरू हो जाएगी.
ऐसे में अनुपमा राही को बचाने के लिए तेजी से हाथ चलाएगी. वहीं राही को बुरे समय में बुरा समय याद आना शुरू हो जाएगा.
राही को याद आएगा कि कैसे अनुपमा उसे नजरअंदाज करती थी. जिसके बाद राही अनुपमा को कोसना शुरू कर देगी.
राही कहेगी कि उसने माया को कभी मां नहीं माना वहीं अनुपमा ने उसे नजरअंदाज किया.
अनुपमा राही की जान बचाने में कामयाब हो जाएगी. राही की जान बचते ही अनुपमा प्रकाश की गर्दन पकड़ने पहुंच जाएगी. सबूत हाथ लगते ही अनुपमा गांववालों को प्रकाश का सच बताएगी.
अनुपमा अपने गैंग के साथ प्रकाश के अड्डे पर पहुंच जाएगी. मौका पाते ही अनुपमा सभी औरतों के साथ मिलकर प्रकाश पर हमला कर देगी.
सबको पता चलेगा कि प्रकाश गांव की लड़कियों के जरिए कैसे नोट कमा रहा था.
दूसरी तरफ गौतम दावा करेगा कि कोठारी हाउस के लोगों की वजह से उसके पिता ने उसे जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया है. वसुंधरा आंख बंद करके गौतम पर भरोसा करने वाली है.
इसी बीच अनुपमा की कहानी में समर के हमशक्ल की एंट्री होने वाली है. इस लड़के को देखकर अनुपमा को सदमा लगने वाला है. अनुपमा को लगेगा कि उसका बेटा वापस आ गया है.
मौका पाते ही अनुपमा राही से माफी मांगने वाली है. ऐसा होते ही राही और अनुपमा के बीच में चली आ रही नफरत की कहानी खत्म हो जाएगी. राही अनुपमा से लिपटकर खूब रोने वाली है.