Photos: देसी लुक में प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाएं सबके होश! लहंगे में दिखी परम सुंदरी...
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग तो शानदार करती ही हैं. लेकिन साथ में हर बार कुछ खास कर ये भी दिखा देती हैं कि वो बाकी सबसे से कैसे अलग हैं.
अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बीते दिन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म "वाराणसी" के इवेंट में शामिल हुई थी.
इस दौरान प्रियंका को ऐसी लुक में देखा गया, जिससे देख सेलिब्रिटियों सहित फैंस के भी होश उड़ गए.
प्रियंका ने इस नए शानदार लुक के साथ अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट साझा किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने लेटेस्ट पोस्ट में को शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा- अपने अंदर की देवी को ला रही हूं.
प्रियंका चोपड़ा इस फोटो में व्हाइट और गोल्डन लहंगे को हाफ साड़ी की तरह पहने दिखी है, जिसमें उनका पूरा बॉडी फिगर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
प्रियंका ने वाइट कलर का शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है. जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन लुक की ब्यूटी को हाइलाइट कर रही है. इस ब्लाउज पर शॉर्ट स्लीव्स भी जोड़ी गई हैं.
प्रियंका ने कोई एक्स्ट्रा मेकअप नहीं किया है. सिंपल और सॉफ्ट लुक का कमाल उनके पूरे लुक पर चार चांद लगा रहा है.
प्रियंका ने इस लुक को निखारने के लिए ब्लेंड की मोतियों वाली ज्वेलरी को पहना है. वही लंबी ज्वेलरी को पहनने की बजाए गले में चोकर, कान में छोटी बालियां और मांग टीका लगाना बेहतर समझा.
प्रियंका का देसी लुक देख लोग सिर्फ निक जीजू ही निहाल नहीं हुए. लोगों ने भी खूब तारीफ की. पति निक ने कमेंट में लिखा, मुझे लगता है कि मैं सबकी तरफ से यह कह रहा हूं ओह माय गॉड. एक यूजर ने लिखा-उफ्फ उफ्फ क्वीन.