टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, गौतम फैसला करेगा कि वो कोठारी हाउस में अपना राज चलाएगा.
गौतम पूरे बिजनेस को हथियाने के लिए आखिरी चाल चलने वाला है. ऐसे में माही भी उसकी मदद करगी.
दूसरी तरफ अनुपमा को गौतम की चाल की भनक लगने वाली है. ऐसे में अनुपमा अपने ही बड़े दुश्मन के साथ हाथ मिलाने वाली है.
अनुपमा ख्याति को सारी बात बताएगी. ख्याति अनुपमा की मदद करने का फैसला करने वाली है.
ख्याति और अनुपमा मिलकर गौतम की पोल जमाने के सामने खोलने वाली हैं. पराग और वसुंधरा गौतम के बारे में जानकर चौंक जाएंगे. वहीं राही किचन में जमकर आंसू बहाने वाली है. राही को लगेगा कि उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए थी.
अनुपमा, परी और ईशानी से मुंबई चलने के लिए कहने वाली है. परी अपने तलाक की प्रोसिडिंग में जुट जाएगी. ऐसे में परी अनुपमा के साथ जाने से साफ इनकार कर देगी. ऐसे में परिवार के लोग भी परी का साथ देंगे.
ईशानी अनुपमा के सामने जूते फेंकने वाली है. ईशानी के तेवर देखकर परिवार भी परेशान होने वाला है. वहीं परिवार के लोग राजा की क्लास लगाने वाले हैं.
राजा बताएगा कि किसी लड़की के साथ देखने की वजह से परी ने उसको मारा था. राजा अनुपमा की जबान परिवार के सामने बोलने वाला है.
राजा दावा करेगा कि वो तलाक के बाद अपने हिसाब से जिंदगी जीने वाला है. दूसरी तरफ अनुपमा फटाफट मुंबई के लिए रवाना होने वाली है.
अनुपमा जबरदस्ती परी और ईशानी को मुंबई ले जाएगी. अनुपमा का ये फैसला परी और ईशानी को सदमा देने वाला है. वहीं वसुंधरा राजा की दूसरी शादी के लिए लड़कियां देखना शुरू करने वाली है.