टीवी से बॉलीवुड तक अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर अवनीत कौर ने इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल जीत लिया है.
हाल ही में अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें कुछ ही मिनटों में बड़ी तेजी से वायरल हो गईं.
अवनीत कौर ने इस फोटो में पीच कलर की खूबसूरत कढ़ाई वाली अनारकली पहने नजर आ रही हैं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिख रही हैं.
इस आउटफिट के साथ अवनीत कौर ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.
अवनीत ने खुले कर्ली बाल, न्यूड ग्लोसी मेकअप और माथे पर लाल रंग की छोटी सी बिंदी लगाई है.
अवनीत की ये बिंदी और स्माइल ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. कमेंट सेक्शन में कई फैंस ने लिखा- 'ये लुक तो आग लगा रहा है!'
इन तस्वीरों में अवनीत कभी कैमरे में देखते हुए मुस्कुराती दिखीं, तो कभी अपने दुपट्टे को संभालते हुए पोज देती नजर आईं.
अवनीत की हर तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने उनकी स्माइल को 'हार्ट स्टीलर' बताया तो किसी ने लिख दिया- 'देसी गर्ल अवनीत, अनबीटेबल!'
एक्ट्रेस अवनीत ने शांतनु महेशिवरी के साथ 'लव इन वियतनाम' में काम करती दिखाई दी थी.
फैंस को अवनीत कौर के अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार हैं. बहरहाल, अवनीत कौर का यह देसी अवतार साबित करता है.