बेहतर स्किन टोन के लिए संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, गोरा निखार मिलेगा।
दही में गुलाबजल और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन बच्चों की तरह मुलायम नज़र आती है।
गर्मियों में तेज धूप में निकलने से त्वचा झुलस जाती है। सनबर्न हो जाने पर चेहरे पर दही मलने से आराम मिलता है।
अगर चेहरे पर बार- बार दाने और फुंसियां होती हैं तो खट्टे दही का लेप करें।
चेहरे की स्किन को रिजुविनेट करने के लिए दही में शहद और बादाम का तेल मिलाकर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
अगर आपकी स्किन बहुत ऑइली है तो दही में शहद मिलाकर लगाएं।
स्किन पर बढ़ती झुर्रियों को कम करने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर लगायें।
बालों में अगर बहुत डैंड्रफ हो रही है तो दही में काली मिर्च पाउडर मिलाकर बालों की जड़ो में लगायें, थोड़ी देर लगे रहने के बाद धो लें।
दही में बेसन मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना रुकता है।
दही बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर है दही को सीधे बालों की जड़ों में लगायें और 15-20 मिनट लगे रहने दें, फिर बाल धो लें।इससे बाल चमकदार नज़र आते हैं।
Explore