चाणक्य के अनुसार नया काम शुरू करने से पहले आत्मचिंतन ज़रूरी है.
सोच-समझकर लिया गया निर्णय सफलता की कुंजी होता है.
कार्य शुरू करने से पहले तीन सवालों के जवाब तय कर लें.
पहला सवाल "क्यों किया जाए यह काम?" उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए.
बिना उद्देश्य के कार्य भ्रम और असफलता की ओर ले जाता है.
दूसरा सवाल "काम के क्या परिणाम होंगे?".
दीर्घकालिक परिणामों पर विचार करना अत्यंत आवश्यक है.
तीसरा सवाल "क्या मैं सफल हो पाऊंगा?" आत्ममूल्यांकन करें.
बिना तैयारी और आत्मविश्वास के कार्य शुरू करना हानिकारक हो सकता है