आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कोठारी हाउस में अनुपमा के तमाशे के बाद राही बुरी तरह से भड़क जाएगी, जिसके बाद वह अनुपमा से कोठारी परिवार से दूर रहने के लिए कहेगी. इसके बाद वह प्रेम अनुपमा की तरफदारी करने की कोशिश करेगा तो राही उस पर भी भड़क जाएगी और कहेगी कि वह इस मामले में मोटी बा और पराग को सपोर्ट कर रही है.