कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले आज मिश्रित फलदायी होगा। प्रेम में निराशा और हताशा रहेगा। भविष्य की चिंता आपको परेशान कर सकती है। कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करना पड़ेगी। व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है, मन दुविधा में रहेगा। किसी दोस्त की वजह से आज चीजें बिगड़ेंगी, सतर्क रहे। नौकरी के ऑफर मिलेंगे। आज शिव जी की पूजा और व्रत करें।