ओरी के कान के नीचे बजाया एल्विश यादव, सरेआम जड़ा जोरदार थप्पड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और ओरहान अवतरामानी (ओरी) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एल्विश यादव, ओरी को जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिये.
एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? ये लाइन एल्विश के लिए कई बार सुनी होगी, है ना? पर लगता है कि सच में ऐसा ही है. एल्विश यादव के आगे सब चुप हो जाते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश सेलेब्स के फेवरेट ओरी को जोरदार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.
ओरी फोन में बिजी होते हैं. एल्विश ब्लैक कुर्ता-पायजामा में उनके पीछे खड़े हुए हैं, लेकिन तभी अचानक पता नहीं क्या होता है. एल्विश, ओरी को थप्पड़ मार देते हैं.
ओरी भी एल्विश के एक्शन से हैरान हो जाते हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो रहा है. ज्यादातर लोग इसे सच मान रहे हैं. लेकिन ये असली झगड़ा नहीं है.
वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड प्रोमो स्किट है. थोड़ा खोजबीन करने पर पता चला कि ये सीन "Phodcast with Elvish" के आने वाले एपिसोड का टीजर है.
पॉडकास्ट 27 जनवरी 2026 को मंगलवार को रिलीज होगा. इसलिए टेंशन की बात नहीं है. एल्विश किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बने हैं.
Instagram Reel Tips: नहीं हो रही इंस्टाग्राम रील वायरल, तो बस ऑन कर दें ये सेटिंग
Explore