बीएमडब्ल्यू M3 सेडान को मिला ज्यादा पावर और नया लुक: पहला बड़ा बदलाव ये है कि दोनों गाड़ियों के ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल अब 20 हॉर्सपावर ज्यादा पावरफुल हो गए हैं। ये गाड़ियां अब 6-सिलेंडर इंजन और खास M ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं।
टॉप मॉडल 530 हॉर्सपावर की ताकत देता है। इस पावर को गाड़ी के चारों पहियों तक पहुंचाने के लिए एक 8-स्पीड वाला स्पेशल गियरबॉक्स लगाया गया है, जिससे गाड़ी रफ्तार पकड़ने में भी तेज और संभालने में भी बेहतर हो गई है।
अंदर की तरफ भी काफी बदलाव किए गए हैं। गाड़ी चलाने का स्टीयरिंग वील नया हो गया है, साथ ही हेडलाइट्स का डिज़ाइन भी बदला गया है। इसके अलावा, गाड़ी के अंदर इस्तेमाल होने वाले सामान और लाइट अलॉय व्हील्स भी नए हैं।
नई टेक्नोलॉजी के तौर पर गाड़ियों में BMW का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 लगाया गया है, जो न सिर्फ गाड़ी को ज्यादा स्मार्ट बनाता है बल्कि उसे चलाने का अनुभव भी बेहतर कर देता है।
बाहर से देखने में भी ये दोनों गाड़ियां काफी स्पोर्टी लगती हैं। BMW की पहचान, बड़ी किडनी ग्रिल, इन गाड़ियों में भी है। साथ ही इनमें खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए पहियों के घेरे और चमकदार काली साइड स्कर्ट्स हैं।
बीएमडब्ल्यू M3 टूरिंग: दमदार इंजन के साथ प्रैक्टिकल ऑप्शन: जहां तक इंजन की बात है, तो M3 सेडान तीन ऑप्शन में आएगी। पहला है 530 hp का टॉप मॉडल, दूसरा 510 hp का और तीसरा 480 hp का मॉडल है, जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
दूसरी ओर, M3 टूरिंग सिर्फ 530 hp इंजन और खास ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। इस खास सिस्टम की मदद से गाड़ी तेज रफ्तार के साथ-साथ सामान रखने की भी अच्छी जगह देती है।
दोनों M3 मॉडल्स में हुए कॉमन बदलाव: अन्य बदलावों में नई M3 की बिल्कुल पीछे वाली तरफ लगी हुई नई बेजिंग, नया स्टीयरिंग वील (जिसमें नीचे का हिस्सा सीधा है और 12 बजे की तरफ रेड रंग की पट्टी है) और नए V-शेप के व्हील्स शामिल हैं। इन व्हील्स के साइज़ अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से 18/19 इंच और 19/20 इंच होंगे।
बीएमडब्ल्यू M3 सेडान और M3 टूरिंग: लॉन्च डेट और किमत: बीएमडब्ल्यू M3 सेडान और M3 टूरिंग ये दोनों गाड़ियां जुलाई 2024 से दुनियाभर में बिकने लगेंगी।
M3 सेडान को भारत समेत अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लाया जाएगा। वहीं M3 टूरिंग फिलहाल यूरोप के देशों में ही बिकेगी। इन गाड़ियों की कीमतों की अभी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।