हिंदी OTT वेब सीरीज की सेक्सी एक्ट्रेस अंकिता दवे का लेटेस्ट लुक आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर बवाल मचा दिया है.
इस फोटो में अंकिता ने ब्लैक कलर की वी-नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी, जिसमें हाई स्लिट ने उनके स्टाइल को और बोल्ड बनाया है.
अंकिता के इस ड्रेस के स्लिट से झलकता टैटू भी नजर आ रहा है.
ब्लैक ड्रेस के साथ अंकिता स्टाइलिश प्लेटफॉर्म हील्स पहने दिखाई दे रही है.
अंकिता ने कानों में सिल्वर रंग की लंबे झुमके डालीं है, जो जो उनके कपड़े के साथ मैच हो रही थीं.
हाथों में अंकिता ने चमकते ब्रैसलेट्स और रिंग्स पहना है, जिससे लुक में सुंदरता की हलकी सी चमक जुड़ गई.
अंकिता ने अपने मेकअप हल्का रखा है, लेकिन फिर भी उनका चेहरा दमक रहा है.
अंकिता ने अपने होठों में न्यूड टोन लिपस्टिक और आंखों को हल्का स्मोकी टच से उभारा, जिससे उनका चेहरा और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगा.
अंकिता ने अपने भूरे और स्लीक बालों को एक घट में पीछे की ओर बांधा है, ताकि उनके लुक को मॉडर्न और क्लासी बना सके.
वही इस फोटो में अंकिता ने बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर हॉट और सेक्सी पोज देते नजर आ रही है.
अंकिता देव ने इस लेटेस्ट फोटोशूट को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में साझा किया है. जिसे देख उनके फैंस के भी पसीने छूट गए.
अंकिता का यह लुक सिर्फ ड्रेस और मेकअप नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और पर्सनल स्टाइल को भी दर्शाता है.