बिहार के जमुई में एक युवक बिना यूपीएससी की परीक्षा पास किये आईपीएस ऑफिसर बन गया।

जमुई में सिकंदरा पुलिस ने एक फर्जी ips को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
18 साल का आरोपी मिथिलेश मांझी लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहने वाला है।
युवक मिथिलेश मांझी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता था।
मिथिलेश की मुलाकात मनोज सिंह से हुई.
मनोज सिंह ने कहा वो उसे आईपीएस बना देगा। इसके बदले 2 लाख रूपए देने होंगे।
मिथिलेश ने मनोज सिंह को 2 लाख रूपए दिए।
2 लाख रूपए लेकर मनोज सिंह ने मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी और नकली पिस्टल दी।
वर्दी पहनकर और पिस्टल लेकर मिथिलेश मांझी खुद को आईपीएस समझने लगा।
मिथिलेश मांझी आईपीएस अफसर की वर्दी पहने इलाके में घुमता दिखा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।