बॉलीवुड की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने हटके और यूनिक फैशन सेंस के साथ किसी भी इवेंट में पहुंचकर सुर्खियां बटोरती है.
वही एक बार फिर भूमि पेडनेकर ने अपनी दोस्त की शादी के जश्न में अपने दिलकश लुक से चार चाँद लगा दी है.
इस लेटेस्ट लुक में भूमि पेडनेकर ने समकालीन आकर्षण और कालातीत भारतीय शान का संतुलन बखूबी समाया हुआ था.
वही भूमि पेडनेकर ने इस नई फोटो को अपने इंस्टाग्राम में साझा किया है. जिसे देख फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे है.
भूमि पेडनेकर ने इस फोटो में एंटीक गोल्ड ड्रेस पहने नजर आई, जो शैंपेन के रंगों में उनका गाउन चमक रहा था.
भूमि पेडनेकर ने ब्लाउज़ की जगह कोर्सेट पहना और शोस्टॉपर बन गईं, यह एक गहरी, सुडौल नेकलाइन के साथ तैयार किया गया था.
स्टेटमेंट नेकपीस, स्टैक्ड चूड़ियों और एक बोल्ड कॉकटेल रिंग के साथ लेयर्ड गोल्ड चोकर ने भूमि पेडनेकर की लुक को और भी खूबसूरत बना दिया.
स्लीक हेयर, हल्के शिमर और गुलाबी रंगों पर केंद्रित मिनिमल मेकअप में भूमि पेडनेकर के चेहरे को नैचुरल ग्लो दे रहा है.
भूमि पेडनेकर ने अपने ड्रेस से मैचिंग वाली गोल्डन ज्वेलरी भी पाने नजर आ रही है.
भूमि पेडनेकर का ये फोटोशूट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया, वही इस देसी अंदाज में देख फैंस के होश उड़ गए.