Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 Feb 2025: भाई के पागलपन पर अभिरा का फूटा जमकर गुस्सा, अभीर और अरमान की हुई तगड़ी लड़ाई..
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मनीष चारु के गायब होने को लेकर गुस्से में है। वहीं चारु के इस कदम को देख अभीर गुस्से में है जो अपने कमरें में तोड़-फोड़ कर रहा होगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 Feb 2025: भाई के पागलपन पर अभिरा का फूटा जमकर गुस्सा, अभीर और अरमान की हुई तगड़ी लड़ाई..
वहीं पंडित जी सभी को बताते हैं कि शादी का मुहूर्त निकल चुका है तो दूसरी तरफ शिवानी पोद्दार हाउस के लिए निकल जाएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 Feb 2025: भाई के पागलपन पर अभिरा का फूटा जमकर गुस्सा, अभीर और अरमान की हुई तगड़ी लड़ाई..
इस बीच चारु के कमरें से खत मिलता है जिसमें लिखा होगा कि 'मुझे माफ करना मुझसे ये शादी नहीं होगी।'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 Feb 2025: भाई के पागलपन पर अभिरा का फूटा जमकर गुस्सा, अभीर और अरमान की हुई तगड़ी लड़ाई..
मनीष पूरे पोद्दार खानदान को खरी खोटी सुनाता है। वो कावेरी को दोगला तक कह देगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, मनीष गुस्से में चारु की तुलना अरमान से करता है जिसे सुन अभिरा अपने पति का साथ देगी। अपने ही नानू को सुनाते हुए अभिरा कहती है कि इसमें अरमान की कोई गलती नहीं है
बल्कि इसी ने कियारा को समझाया सभी को शादी के लिए मनाया। इस दौरान तभी अभीर की एंट्री होती है जिसने मंदिर में जाकर कियारा संग शादी कर ली होगी।
ये देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जैसे ही अरमान अभीर को मारने वाला होता है कियारा उसे धक्का देकर दूर रहने की हिदायत दे डालेगी।
दादी सा हाथ में जली हुई लकड़ी को लेकर अरमान और अभिरा से कहती हैं कि पोद्दार परिवार का अंतिम संस्कार कर दो। सिर्फ यही नहीं दादी सा ये तक कह डालेगी कि उसने बहुत बड़ी गलती की उसे गोद लेकर।
अरमान को दादी सा एहसान फ़रामोश कहकर लताड़ देगी जिसे सुन अभिरा कावेरी को मुंहतोड़ जवाब देगी। अभीर और कियारा घर छोड़कर चले जाएंगे तो मनीषा बेहोश हो जाएगी।
Explore