'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी वक्त के साथ और दिलचस्प होती जा रही है. इस समय सवि और ईशान का ट्रैक देखने को मिल रहा है. शो में फिलहाल दिखाया जा रहा है कि सवि दुर्वा की रैगिंग से परेशान होकर फैसला करती है कि वह उसे सबक जरूर सिखाएगी. वहीं, ईशान भी इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसे में ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. इस सप्ताह शो को 2.2 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं.