सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा ने फैसला कर लिया है कि वो शाह हाउस का बंटवारा कर देगी। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा डिंपल को परिवार के सामने खूब जलील करती है।
वहीं डिंपल भी बा और बापूजी की बेइज्जती करती है। इस दौरान अनुपमा डिंपल को घर से जाने के लिए कहती है।
डिंपल अनुपमा से घर में अपना हिस्सा मांगती है। ऐसे में अनुपमा डिंपल को घर की छत पर बने कमरे में जाने के लिए कहती है।
अनुपमा के ऐसा कहते ही शाह हाउस का बंटवारा हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा डिंपल की क्लास लगाकर परिवार से बात करेगी।
अनुपमा बताएगी कि उसके घर में रोमिल की वजह से हंगामा मचा हुआ है। अनुपमा वनराज को बताएगी कि नाजायज होते हुए भी बरखा ने रोमिल को अपने घर में रहने की पनाह दे दी है।
शाह हाउस से निकलकर अनुपमा अनुज के पास पहुंचेगी। लंबे समय बाद अनुज और अनुपमा डेट पर जाएंगे। इस दौरान अनुज और अनुपमा जमकर डांस करेंगे। अनुपमा अनुज अचानक ही घर पहुंच जाएंगे।
दूसरी तरफ अधिक डिंपल पर हाथ उठाएगा। अनुपमा जान जाएगी कि पाखी और अधिक के बीच सब ठीक नहीं है। अनुपमा पाखी के मुंह से सारा सच उगलवाएगी।
इसी बीच रोमिल पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। पुलिस को पता चलेगा कि रोमिल एक ड्रग गैंग का हिस्सा है। ये बात जानकर अंकुश चौंक जाएगा। रोमिल को ड्रग्स की वजह से जेल में समय बिताना पड़ जाएगा।
ऐसे में अनुज और अंकुश मिलकर रोमिल को बचाने की कोशिश करेंगे। बंटवारा होते ही डिंपल सड़क पर आ जाएगी। डिंपल अपने खाने पीने का भी खर्चा नहीं उठा पाएगी। चंद रोज में डिंपल की अक्ल ठिकाने पर आने वाली है।