1. दिन भर गुनगुना पानी पिएं। ये सबसे पहला ज़रूरी और काम का उपाय है। सर्दी के दिनों में सामान्य पानी भी ज्यादा ठंडा रहता है जिसे सर्दी-जुकाम के दौरान पीने की इच्छा भी कम होती है। लेकिन कम पानी मतलब कम हाइड्रेशन। कम हाइड्रेट रहने से सर्दी-जुकाम और देर से ठीक होता है। इसलिए गुनगुना पानी थर्मस में भरकर अपने आसपास रखें और बीच-बीच में पीते रहें।... और हां, नहाने के लिए भी गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें।