आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा को अचानक ही अरमान पर प्यार आता है और वो उसकी नजर उतारती है। इतना ही नहीं वो अरमान के कहने पर डांस भी करती हैं। अरमान और बाकी सभी लोग दादीसा का डांस देखकर हैरान हो जाते हैं।
अब रोहित अरमान को रूही से मिलवाता है और दोनों एक दूसरे को देखकर परेशान हो जाते हैं। रोहित रूही को बताता है कि ये उसके बड़े भाई हैं और उसके लिए भगवान से कम नहीं हैं।
रूही और अरमान आमने-सामने हैं लेकिन दोनों की आंखों में आंसू और मुंह सिले हैं…अब बोलो भी तो क्या। रूही मुंह मोड़ कर चली जाती है।
दूसरी तरफ अक्षरा गाना गाती है लेकिन अभीरा डर की वजह से इमोशनल हो जाती है। वो कहती है कि वो उन चीजों को नहीं भुला पा रही है..अगर आपको कुछ हो गया तो मैं कैसे रहूंगी..।
वो मसूरी छोड़कर दिल्ली जाने का फैसला लेती है। अब अभीरा का डर देखकर अक्षरा भी दिल्ली जाने के लिए हां कर देती है।
दूसरी तरफ रूही अकेले में चीख-चीखकर रोती है क्योंकि वो पहले से ही अरमान को नहीं भुला पा रही थी और अब हर वक्त उसे अपनी आंखों के सामने देखना होगा।
अब वो अरमान से सवाल करती है कि इतने झूठ क्यों बोले..वादें क्यों तोड़े।अरमान सारी सच्चाई रूही को बता देता है कि वो केस लड़ने के लिए गया था और उसने कई कॉल भी किए, लेकिन तुमने ब्लॉक कर दिया।
अरमान कहता है कि प्यार किया तो थोड़ा विश्वास कर लेती। 2 दिन बात नहीं हुई तो मेरे भाई से सगाई कर ली, क्यों। अब रूही को अरमान से शादी करनी है लेकिन अरमान अब परिवार की बेड़ियों में बंध चुका है और शादी करने से इनकार कर देगा।