टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा शादी से पहले गौतम को जोरदार चांटा मारने वाली है.
हल्दी की रस्म के दौरान राही और अनुपमा मिलकर गौतम को बहुत परेशान करने वाली हैं.
माही और गौतम की हल्दी में अनुपमा की वजह से खूब झगड़ा होगा. अनुपम से चांटा खाते ही गौतम का दिमाग खराब हो जाएगा.
हालांकि गौतम खुद को संभालने की कोशिश करेगा ताकि उसका गेम खराब न हो. अनुपमा के लाख रोकने पर भी माही और गौतम की शादी हो जाएगी.
अनुपमा अपनी अनु की रसोई को दोबारा चलाना शुरू कर देगी. परिवार के लोग एक बार फिर से अनुपमा के बिजनेस में उसकी मदद करेंगे.
अनुपमा को मिलने वाला है इंवेस्टर इसी बीच अनुपमा को एक बड़ा इंवेस्टर मिलने वाला है. इंवेस्टर मिलते ही अनुपमा का बिजनेस चलने लग जाएगा. अनुपमा इस इंवेस्ट से मिलने की कोशिश करेगी.
पैसा हाथ लगते ही अनुपमा रातों रात अमीर होने वाली है. अमीर होते ही अनुपमा सबसे पहले अपने परिवार को सुधारेगी. वहीं प्रेम की पोल गौतम परिवार के सामने खोल देगा.
अनुपमा को अपने इंवेस्टर के व्यवहार पर शक होने लग जाएगा. अनुपमा को लगेगा कि जैसे ये इंवेस्टर अनुज ही है.
जल्द ही अनुपमा अनुज की तलाश में निकलने वाली है. अमीर होते ही अनुपमा अपने दामाद की मदद करने वाली है.
वहीं गौतम शादी होते ही माही को परेशान करना शुरू कर देगा. गौतम की वजह से राजा और प्रेम भी परेशान होने वाले हैं.