टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, माही और गौतम की मेहंदी की रस्म में वसुंधरा खूब नाचने वाली है.
वहीं अनुपमा के परिवार के लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखने वाले हैं. परिवार के लोग तो मेहंदी लगवाने तक से मना कर देंगे.
बापूजी के पास बैठकर लीला वसुंधरा को कोसने वाली है. लीला दावा करेगी कि वसुंधरा हद से ज्यादा खुश हो रही है. इस दौरान लीला वसुंधरा को बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम बताएगी.
मौका पाते ही गौतम अनुपमा से मेहंदी लगाने के लिए कहेगा. बातों ही बातों में गौतम अनुपमा को धमकी भी देने वाला है.
हालांकि मेहंदी की कोन खराब होने की वजह से अनुपमा शगुन की मेहंदी माही को नहीं लगा पाएगी.
माही और गौतम की मेहंदी की रस्म में सभी परिवार के लोग नाचेंगे. इसी बीच प्रार्थना का पैर मुड़ जाएगा और वो गिरने लगेगी.
गौतम सही समय पर प्रार्थना को गिरने से बचा लेगा. वहीं माही और प्रेम भी एक दूसरे से माफी मांगेंगे.
माही की मेहंदी की रस्म में गौतम अंश को भड़काने वाला है. गौतम दावा करेगा कि वो जल्द ही अंश से उसका बच्चा पत्नी और बिजनेस सब कुछ छीन लेगा. ये बात सुनते ही अंश गौतम पर हाथ उठा देगा.
अंश को पागलों की तरह चिल्लाते देखकर पराग भी भड़क जाएगा. पराग याद दिलाएगा कि अंश बिजनेस नहीं संभाल पाया है. इस दौरान पराग ये भी कहेगा कि गौतम की वजह से ही उसकी कंपनी चल रही है.
शादी में हंगामा होते देखकर माही भी नौटंकी करने वाली है. परिवार के सामने माही प्रार्थना और अंश क बच्चे पर अपना हक जता देगी. ऐसा करके माही एक और विवाद को जन्म दे देगी.