आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अरमान मायरा को डांस क्लास से लेने जाता है लेकिन मायरा अचानक ही कार में आकर बैठ जाती है.
तभी अरमान को मायरा की डांस क्लास का फोन आता है, जो अरमान को बता देती है कि मायरा डांस क्लास में नहीं आई. ये सुनकर अरमान हैरान रह जाता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान मायरा से बात करने की कोशिश करती है लेकिन मायरा उससे बात नहीं करती और ये चीज अरमान अभिरा से भी डिस्कस करता है.
अरमान अभिरा के सामने काफी ज्यादा इमोशनल हो जाता है और फिर दोनों ही मायरा पर ज्यादा ध्यान देने की बात करते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि कियारा गोयनका हाउस जाती है और तभी वहां पर अबीर भी आ जाती है. अबीर, अभिरा और अरमान का वीडियो देखकर काफी टेंशन में होता है. तब कियारा उसे शांत करती है. इसके बाद अबीर कियारा से अपनी फीलिंग्स की बात करता है.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा, मायरा के स्कूल जाएंगे और तब उन्हें पता चलेगा कि वहां पर एनवल डे है.
मायरा एनवल डे में कृष और तान्या को अपने गार्जियन के तौर पर लेकर जाती है और ये चीज देखकर अभिरा-अरमान का दिल टूट जाता है.
मायरा को स्कूल में ऑल राउंड ऑफ द इयर की ट्रॉफी मिलेगी. ये चीज देखकर अरमान और अभिरा काफी खुश होंगे. अरमान स्कूल से जाने की बात करता है.
लेकिन अभिरा उसे नहीं जाने देती और फिर मायरा स्टेज पर ट्रॉफी लेने जाती है. इस दौरान अरमान और अभिरा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.
स्कूल में मायरा को ट्रॉफी मिलती है और तब कृष-तान्या को स्टेज पर बुलाया जाता है. दोनों ही एक छोटी सी स्पीच देते हैं फिर मायरा स्पीच देती है, जो उसे उसकी टीचर ने लिखकर दी थी.
मायरा स्टेज से पहले तो अपने मां-पापा की तारीफ कर देती है लेकिन फिर अचानक ही उसे टीचर से मिली स्पीच का ध्यान आता है और वह सबको अपने मां-पापा की हरकत के लिए सॉरी बोलती है.
अरमान और अभिरा स्टेज से मायरा की बातें सुनकर टूट जाते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि मायरा जो बोल रही है वो उसकी टीचर ने उसे कहा है और इसी वजह से अरमान और अभिरा मायरा की बातें सुनकर खूब रोते हैं.
इसके बाद सभी घर लौट आते हैं. इस मौके पर सबको पता चलता है कि मायरा स्कूल में अरमान और अभिरा की जगह कृष-तान्या को लेकर गई थी.