आज टीवी सीरियल "अनुपमा" में देखेंगे कि, अनु अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करने वाली होती है, इसी बीच रजनी अनु के पास आती है, और अनु को बताती है कि उसने अनु के साथ रहने के लिए छुट्टी ली है.
इसी दौरान अनु और रजनी मिलकर इमली खा रहे होते है, तभी रजनी अपनी लव स्टोरी के बार में अनु को बताती है. रजनी खुलासा कराती है कि मैं जिससे प्यार कराती थी उसे शादी नहीं कर सकी, ये बात बताते ही रजनी रो पड़ती है.
शो में, गौतम वापस कोठारी हाउस पहुंचता है, वह गौतम पराग को बताता है कि रजनी उसका साथ देने के लिए राजी है.
तभी पराग गौतम को याद दिलाएगा कि उसकी एक गलती कोठारी परिवार को तबाह कर सकीय है. पराग के जाते ही वसुंधरा गौतम से बात कराती है.
शो में, वसुंधरा गौतम से पूछती है, अनुपमा की चॉल कब टूटने वाला है. वसुंधरा दावा करेगी कि अनुपमा को घर से बाहर होते देखने के लिए वो खुद मुंबई जाएगी.
वही दूसरी तरफ राही की वजह से कोठारी हाउस में बड़ा बवाल होता है, रही को काम करते देखकर प्रेम भड़क जाता है, और वही राही और वसुंधरा राही को जलील करने लगाती है.
राही अपने घर में फूट-फूटकर रोने लगाती है, इसी बीच अनुपमा के हाथ का खाना खाकर लोग बीमार पड़ जाते है, ऐसे में अनुपमा को एक बार फिर से बड़ी मुसीबत में फंस जाती है.
वही फिल्म डायरेक्टर अनु को जेल भेजने की धमकी देता है, अनुपमा बताती है कि सेट पर आए खाने के डिब्बे उसके नहीं है. लेकिन कोई भी अनुपमा की बात सुने को तैयार नहीं होता है.
शो में आगे देखेंगे कि, अनुपमा का चॉल के लोगों को जगह खली करने का समय देते है. ये बात जानकर लोग घबरा जाते, और चॉल के लोग अनु के पास मदद के लिए आते है.
वही शो के आखिरी भाग में देखेंगे कि, अनुपमा की बर्बादी को देखने के लिए वसुंधरा मुंबई आती है. वही अनु रजनी के पास मदद के लिए जाती है, इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि ये सारा ड्रामा गौतम की वजह से हो रहा है.