टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा समय निकालकर राही को फोन मिलाने वाली है. अनुपमा राही को रज्जो के बारे में बताएगी. अनुपमा की सहेली के बारे में जाकर राही चौंक जाएगी.
फोन पर राही अनुपमा से झूठ बोलने वाली है. राही अनुपमा को नहीं बताएगी कि वो अपनी पढ़ाई वसुंधरा की वजह से नहीं कर पा रही है. अनुपमा को नहीं पता चलेगा कि उसकी बेटी उसके सामने रो रही है.
राही से बात करने के बाद अनुपमा खुली आंखों से सपने देखने वाली है. अनुपमा देखेगी कि समय के साथ उसके सारे बच्चे कामयाब हो गए हैं और अनु की रसोई एक बड़ा ब्रैंड बन गया है.
इसी बीच अनुपमा को एक फोन आने वाला है. अनुपमा को पता चलेगा कि सेट पर उसके हाथ का खाना खाकर कुछ लोग बीमार पड़ गए हैं. ये बात सामने आते ही अनुपमा फटफट सेट पर जाएगी.
अनुपमा डायरेक्टर को बताएगी कि जिन टिफिन्स से खाना खाया गया है वो उसके नहीं है. कोई भी अनुपमा की बात सुनने को राजी नहीं होगा. ऐसे में अनुपमा आंसू बहाना शुरू कर देगी.
अनुपमा अपने खाने की वजह से जेल जाने वाली है. अनुपमा को धमकी दी जाएगी कि लोगों के बीमार पड़े का उसे खामियाजा भुगतना होगा.
अनुपमा को समझ नहीं आएगा कि उसका खाना खाकर कोई बीमार कैसे पड़ सकता है. अनुपमा की कहानी में जल्द ही वनराज की एंट्री होने वाली है.
अनुपमा को पता चलेगा कि वनराज रीयल स्टेट का एक बड़ा नाम बन चुका है. चॉल पर मुसीबत आते ही अनुपमा के सामने वनराज आने वाला है.
अनुपमा को पता चलेगा कि एक बिल्डर उसकी चॉल को तोड़ने की फिराक में है. लोगों कहने पर अनुपमा रज्जो से मिलने जाएगी. हालांकि इस बार रज्जो अनुपमा की मदद करने से साफ इनकार कर देगी.
अनुपमा को नजरअंदाज करके रज्जो गौतम का साथ देने वाली है. ऐसे में गौतम बिना देर किए अनुपमा को घर से बेघर कर देगा. ऐसा होते ही अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.