टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, कावेरी पोद्दार जैसी ही जाती है, तो उसके बाद मनीषा का गुस्सा फूटता हुआ नजर आएगा. मनीषा पहले विद्या, काजल और आखिर में तान्या की क्लास लगाएगी. उसका गुस्सा कोई नहीं झेल पाएगा.
कियारा अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय का सामना करेगी. कियारा और अबीर काफी समय पहले करीब आए थे और अब कियारा प्रेग्नेंट हो जाएगी. उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी.
अरमान और अभिरा अपनी दादी सा कावेरी पोद्दार को किसी न किसी तरह तलाश कर लेंगे. वह पता लगा लेंगे कि कावेरी घरवालों को बिना बताए कहा गई है. इस दौरान वह दोनों सब कुछ भूलकर कावेरी पोद्दार को लेने जाएंगे.
विद्या कावेरी पोद्दार को खूब सुनाती है और ये चीज कावेरी पोद्दार बर्दाश्त नहीं कर पाती. इसी वजह से कावेरी पोद्दार अभिरा और अरमान के साथ जाने से मना कर देगी. वह अरमान और अभिरा को सुनाकर भगा देगी.
शो में अब दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान घर की परेशानी दूर करने के लिए अलग हो जाएंगे.
अभिरा दादी सा को अकेला नहीं छोड़ पाएगी और इसी वजह से वह अरमान को नहीं दादी सा को चुनेगी. ये फैसला अरमान के लिए किसी झटके से कम साबित नहीं होगा.
शो में धांसू ट्विस्त के साथ दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान अलग होंगे. अभिरा दादी सा के लिए अरमान को छोड़ देगी.
अरमान भी अपनी मां विद्या को छोड़ नहीं पाएगी और वह पोद्दार हाउस में ही रुक जाएगा. दोनों अलग होना चाहते नहीं हैं लेकिन किस्मत के आगे दोनों की नहीं चलेगी.
शो में धांसू ट्विस्ट के साथ कियारा की प्रेग्नेंसी का सच घरवालों के सामने आ जाएगा. कियारा समझ नहीं पाएगी कि वह इस न्यूज को कैसे संभाले और किसकी मदद ले.
शो में देखना होगा कि अरमान और अभिरा कैसे घरवालों को फिर से एक करते हैं. अरमान और अभिरा अब नए ट्विस्ट के साथ कावेरी को घर लेकर आएंगे, लेकिन इससे पहले वह तान्या की भी अकल ठीकाने लाएंगे.