टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, राही अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला करेगी. राही अपने दिल की बात प्रेम को बताएगी. ये बात जानते ही प्रेम राही का एडमीशन कॉलेज में करवा देगा.
एडमीशन फॉर्म फिल होते ही प्रेम राही के साथ फ्लर्ट करेगा. प्रेम राही से कहेगा कि वो भले ही क्यूट लगता हो लेकिन पढ़ाई के मामले में वो बहुत सख्त है. ये बात सुनकर राही प्रेम के गाल पर किस कर देगी.
जल्द ही वसुंधरा को पता चलेगा कि राही ने कॉलेज में एडमीशन लिया है. ये बात जानकर वसुंधर भड़क जाएगी.
वसुंधरा दावा करेगी कि राही बहू होने के अलावा बाकी सारे काम अच्छे से पूरे कर रही है. तलाक की खबर की वजह से परी डिप्रेशन में जाने वाली है.
ऐसे में अनुपमा परी को डांस रानीज के साथ रहने के लिए कहने वाली है. परी एक छोटी सी चॉल में समय नहीं बित पाएगी.
इसी बीच परी एक शख्स से टकराने वाली है. जल्द ही परी इस लड़के को अपना दिल दे बैठेगी. राजा से अलग हुए बिना ही परी एक बॉयफ्रेंड बना बैठेगी. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा.
राही के कॉलेज जाने की बात सुनकर वसुंधरा प्रेम को जलील करने वाली है. वहीं माही भी राही पर आरोप लगाएगी. माही दावा करेगी कि राही परिवार से छिपकर पढ़ाई करने की कोशिश कर रही है.
डांस रानीज मुंबई में अनुपमा से एक राज छिपाने वाली हैं. जस्सी अनुपमा को ये बात बताने की कोशिश करेगी कि सरिता ताई ने कैसे चॉलवालों का जीना हराम कर रखा है. हालांकि जस्सी अनुपमा को कुछ बोल नहीं पाएगी. इसी बीच कहानी में अनुज की एंट्री होगी.
चॉल में बैठकर मुंह बनाने वाली परी और ईशानी की शामत आने वाली है. जस्सी अनुपमा के सामने परी और ईशानी को मुंबई का सच बताएगी. जस्सी की बातें सुनकर परी और ईशानी की बोलती बंद हो जाएगी.
दूसरी तरफ प्रेम राही की वजह से माही पर भड़क जाएगा. प्रेम दावा करेगा कि उसके कहने पर राही पढ़ाई कर रही है. ये बात सुनकर वसुंधरा और माही दोनों की बोलती बंद हो जाएगी.