टीवी के हिट सीरियल नागिन 7 को अपनी लीड एक्ट्रेस मिल गई है. एकता कपूर की अगली नागिन प्रियंका चाहर चौधरी बन रही हैं.
बिग बॉस 19 के मंच पर आकर एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी के नाम का ऐलान किया और फिर प्रियंका का नागिन अवतार भी दिखाया गया.
प्रियंका इन दिनों अपने अपकमिंग शो नागिन 7 का जमकर प्रमोशन कर रही हैं और अब एक शो में पहुंचीं. इस मौके पर एक्ट्रेस कातिलाना लुक में नजर आई.
प्रियंका इस शो में डार्क कलर का ब्लू लहंगा पहनकर पहुंचीं, जिसके डीप नेक ने एक्ट्रेस को बोल्ड लुक दिया.
इस आउटफिट के साथ प्रियंका ने अपने ज्वेलरी नागिन स्टाइल वाली रखी, जो काफी अट्रेक्टिव रही.
प्रियंका ने अपने माथे पर नागिन के वुक वाला माथापट्टी पहनी और कमर पर भी नागिन वाला कमरबंद पहना. इस दो चीजों से ही उनका नागिन लुक कंप्लीट हुआ है.
एक्ट्रेस प्रियंका ने नागिन लुक में एक से बढ़कर एक पोज दिया है, वही उनकी कातिल अदाएं देख फैंस भी दीवाने हो गए.
प्रियंका की इन फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी भेजे हैं, तो कुछ लोग टीवी पर नागिन बनते देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
नागिन 7 की शूटिंग एकता कपूर शुरू कर चुकी हैं. नागिन 7 के सेट से कुछ फोटोज लीक हो चुकी हैं और इन फोटोज में कुछ एक्टर्स धुंधले नजर आए.
नागिन 7 नवंबर महीने में शुरू होने वाला था लेकिन अब ये शो पोस्टपोन हो गया है. मेकर्स इस शो को आगे खिसका चुके हैं. दावा है कि बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की वजह से शो को आगे खिसकाया गया है.
प्रियंका की फिटनेस हमेशा सुर्खियों में रहती है और इस बार भी उनकी खूबसूरत पतली कमर पूरे लुक का केंद्र बन गई.