टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा इस कशमकश में उलझने वाली है कि उसे क्या करना चाहिए. ईशानी को पागलपन के दौरे पड़ने लगेंगे. ऐसे में अनुपमा मुंबई जाने से इनकार करने वाली है.
तलाक लेने के लिए राजा और परी कोर्ट पहुंचने वाले हैं. यहां पर भी राजा और परी की लड़ाई होती है. दूसरी तरफ अनुपमा ईशानी को संभालने की कोशिश करती है.
इस दौरान ईशानी अनुपमा को बताएगी कि परी उससे नफरत करती है. घर में चल रह नौटंकी की वजह से प्रेम और राही के बीच की दूरियां फिर से बढ़ने वाली हैं.
वसुंधरा प्रेम और राही को साथ में काम नहीं करने देगी. वसुंधरा कहेगी कि राही को किचेन संभालना चाहिए. वहीं अपनी बेटी की हालत देखकर पाखी जमकर आंसू बहाएगी.
गौतम माही से दूरी बनाने की कोशिश करने वाला है. माही गौत का प्यार हासिल करने के लिए एक के बाद एक साजिश रचेगी. सबसे पहले माही प्रार्थना की सगी बनने की कोशिश करेगी.
वहीं गौतम भी प्रार्थना के आगे दिखावा करेगा. माही मौका मिलते ही प्रार्थना के बच्चे पर हक जताने वाली है.
गौतम भी परिवार के सामने इस बच्चे का बाप बनने की कोशिश करेगा. गौतम और माही की हरकतें प्रार्थना को परेशान करने वाली हैं.
दूसरी तरफ माही गौतम के साथ मिलकर अंश को जान से मारने का प्लान बनाने वाली है. माही की वजह से जल्द ही गौतम की मौत होने वाली है. ऐसा होते ही अनुपमा के घर में हंगामा खड़ा हो जाएगा.
अंश की मौत के बाद अनुपमा को एहसास होगा कि उसे अपने बच्चों को इस तरह से अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था.
अंश की मौत के बाद अनुपमा के घर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. अनुपमा एक बार फिर से अनु की रसोई पर काम करेगी.