दूसरी तरफ कियारा और अबीर करीब आते हैं लेकिन चारू इसे गलत बताती है. वहीं, घर में विद्या हाथ जोड़कर माफी काजल से मांगती है लेकिन काजल उसे माफ नहीं करती. तब गुस्से में आकर कावेरी भी अपनी बेटी से हाथ जोड़कर माफी मांगती है और अभिरा काजल को समझाती है, लेकिन काजल शांत खड़ी रहती है.