टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, विद्या से थप्पड़ खाने के बाद काजल घर के बाहर जाकर बैठ जाती है लेकिन दादी सा विद्या का साथ देती है.
दादी सा विद्या को ही ठीक बताती है लेकिन अरमान अपनी मां को खूब सुनाता है. अरमान अपनी मां को उनकी गलती का एहसास दिलाने की कोशिश करेगा.
माधव भी विद्या को सुनाएगा लेकिन कावेरी के सपोर्ट की वजह से विद्या किसी की नहीं सुनती. कावेरी यानी दादी सा सबको बताती है कि कैसे विद्या के एक मां होने के नाते काजल को थप्पड़ मारा है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान के बाद विद्या को अभिरा भी गलत ही बताती है और इस वजह से विद्या हैरान रह जाती है.
इस ड्रामे के बीच अभिरा काजल को फिर से घर में लाने की बात करती है और इस पर दादी सा कुछ नहीं कहती और तभी घर में पुलिस की एंट्री हो जाती है.
काजल की तरफ से विद्या पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया जाता है और इस वजह से विद्या को अरेस्ट करने पुलिस घर तक आ जाती है.
ये चीज देखकर घर के सभी लोग हैरान हो जाते है. तान्या की फैसले में अपनी सास का साथ देती है और फिर घर में तमाशा होता है.
इस मौके पर कालज अपने पति के साथ घर में आती है और फिर तान्या कृष सभी लोगों से बहस करते हैं और आरोप लगाते है कि बंसल के साथ हमेशा इस घर में गलत हुआ है और तब अरमान का गुस्सा फूटता है और वो सबको शांत करवा देता है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा और अरमान, विद्या को सलाह देते हैं कि वो काजल से माफी मांगे. मनीषा और माधव भी विद्या को गलत बताते हैं और फिर मनोज को की साइड लेता है लेकिन विद्या माफी नहीं मांगती और पुराने जेल के दिन याद करती है. तब संजय भी बोलता है कि वो काजल को केस वापिस नहीं लेने देंगे.
दूसरी तरफ कियारा और अबीर करीब आते हैं लेकिन चारू इसे गलत बताती है. वहीं, घर में विद्या हाथ जोड़कर माफी काजल से मांगती है लेकिन काजल उसे माफ नहीं करती. तब गुस्से में आकर कावेरी भी अपनी बेटी से हाथ जोड़कर माफी मांगती है और अभिरा काजल को समझाती है, लेकिन काजल शांत खड़ी रहती है.