टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, परी को अचानक ही राजा रास्ते में खड़ा दिखने वाला है. राजा को देखते ही परी बेकाबू हो जाएगी.
परी राजा को जोरदार चांटा मारने वाली है. परी की वजह से राजा के चेहरे से खून निकलना शुरू हो जाएगा.
अनुपमा को पता चलेगा कि डांस रानीज को एक बार फिर से कॉम्पिटिशन में जान होगा. ऐसे में अनुपमा मुंबई जाने की तैयारी करेगी.
मुंबई का नाम सुनते ही बा का पारा हाई होने वाला है. बा अनुपमा को मुंबई जाने से रोकने की कोशिश करेगी. वहीं परिवार में हो रहे झगड़ों को देखकर अनुपमा भी काफी परेशान होने वाली है.
राजा, ईशानी, माही और राही को देखकर अनुपमा अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर हो जाएगी.
अनुपमा एक बार फिर से मुंबई जाने का ख्याल छोड़ने वाली है. जल्द ही माही को पता चलेगा कि गौतम ने क्या सोचकर उसके साथ शादी की थी.
हालांकि सच सामने आने के बाद भी माही गौतम को ही सपोर्ट करेगी क्योंकि वो कोठारी बिजनेस की मालकिन बनना चाहती है.
मौका मिलते ही गौतम पराग को उसके ही घर से बाहर कर देगा. उस समय गौतम पराग को अपने बदलते रंग दिखाने वाला है.
पराग को न चाहते हुए भी अनुपमा के घर में जगह लेनी पड़गी. राजा की वजह से परी बुरा फंस जाएगी.
परिवार के लोग बार बार राजा से पूछेंगे कि उसके चेहरे से खून क्यों निकल रहा है. ऐसे में राज परिवार को परी की हरकत के बारे में बता देगा.